उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरेंगे बलूनी !

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बने नए सियासी समीकरण, बलूनी का नाम एक पर्वतीय नाम की सीट को लेकर चर्चाओं में

हरिद्वार, KD

सूबे के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राज्य में नए सियासी समीकरण की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बड़ी चर्चा यह है कि अब तक राज्य से राज्यसभा भेजे गए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी राज्य से आसन्न लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकते है। फिलहाल पर्वतीय नाम की सीट से उनके नाम को जोड़कर देखा जा रहा है, जहां मौजूदा सांसद ने स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए चुनाव मैदान में उतरने से न कर दी है। यह चर्चा भी सियासी फिजाओं में तैर रही है, निकट भविष्य में इसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो सकेगी।

संडे को हुई सुगबुगाहट

संडे को जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई, वैसे ही सबकी निगाहें भाजपा में भारी भरकम अहमियत रखने वाले मौजूदा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की नई पारी पर आकर ठिठक गई। क्योंकि, उन्हें फिर से राज्यसभा उम्मीदवार न बनाने पर सियासी पंडित गुणा भाग में जुट गए। यहां से ही उनके लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की एक पर्वतीय नाम की सीट से भाग्य आजमाने की चर्चा ने बलवती हुई।

हरिद्वार सीट पर भी कई दावेदारों की गढ़ी निगाहें
हरिद्वार सीट को लेकर भी कई दावेदारों के नाम चर्चा में है। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक मौजूदा सांसद है। उनका बड़ा वजूद है, पर भाजपा नेतृत्व के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किए गए प्रयोग को लेकर तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है। एक पूर्व विधायक संत भी खुद को दावेदार के तौर पर पेश कर रहे है तो एक मौजूदा विधायक की निगाहें भी लोकसभा टिकट पर गढ़ी हुई है। एक पूर्व सीएम का नाम भी हरिद्वार सीट से दावेदार के तौर पर गूंजता रहता है, पर उनकी सक्रियता एक पर्वतीय सीट पर भी बनी हुई है।

सम्बंधित खबरें