
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी से लापता हुई बरेली की पांच साल की मासूम को सिटी कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में सकुशल बरामद कर लिया।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा भवजीपुरा जिला बरेली यूपी अपने परिवार के साथ हरिद्वार आए थे।

उनकी पांच साल की बेटी कुमारी सुधा हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे से लापता हो गई। जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने मासूम को 250-300 सीसीटीवी कैमरो खंगालने के बाद रेलवे स्टेशन हरिद्वार से बरामद कर लिया।

मासूम के बरामद होने पर परिजन भावुक हो गए। रह रह परिजन पुलिस का शुक्रिया अदा करते रहे।

पुलिस टीम…
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
2- निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोल
3-उ0नि0 चरण सिंह
4- का0831 नापु कमल मेहरा
5-का 158 नापु निर्मल रांगण