
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: औद्योगिक और रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की लगातार हो रही आमद अब चिंता का विषय बनती जा रही है। गुरुवार को भेल (BHEL) क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार की दस्तक ने स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैला दी।
जानकारी के अनुसार, गुलदार को भेल परिसर स्थित एचआरडीसी के पीछे खाली पड़े एक स्कूल की दीवार पर बैठे हुए देखा गया।

यह स्थान मुख्य सड़क के किनारे स्थित है, जिससे आमजन की आवाजाही निरंतर बनी रहती है। इस दौरान गुलदार कुछ समय तक दीवार पर ही बैठा रहा और फिर झाड़ियों की ओर चला गया।

गुलदार की अचानक मौजूदगी से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने अपनी रफ्तार थाम दी और स्थानीय निवासियों ने बच्चों को घरों के भीतर ही रहने की हिदायत दी।