“मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़,कई की मौत, कई घायल, सीढ़ी मार्ग पर हुआ हादसा, देखे वीडियो फोटो..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। हादसे में कई यात्री की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं।

पुलिस और मंदिर प्रशासन ने घायलों को हरिद्वार के जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मंदिर मार्ग पर काफी भीड़ जमा थी और अचानक मची भगदड़ से अफरा तफरी मच गई। कई महिला और बच्चे भी भगदड़ में घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला और नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह समेत अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।

फिलहाल जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीढी मार्ग में बिजली के तार में टूटने की अफवाह के कारण यह हादसा हुआ है।

लेकिन पुलिस गहनता हादसे की जांच कर रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। हरिद्वार के एसएसपी जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।

सम्बंधित खबरें