“हरिद्वार की पवित्र गंगा में विलीन हुए ‘भारत कुमार’ — मनोज कुमार की अस्थियों का विधिपूर्वक विसर्जन, परिजनों ने की मोक्ष की कामना..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और ‘भारत कुमार’ के नाम से पहचाने जाने वाले मनोज कुमार की अस्थियों का विसर्जन

शुक्रवार को हरिद्वार के ब्रह्म कुंड, हर की पैड़ी पर पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ किया गया। परिवारजनों ने गंगा मैया से उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की।

इस अवसर पर मनोज कुमार के बेटे, भाई और अन्य परिजन मौजूद रहे। तीर्थ पुरोहितों के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच अस्थि विसर्जन की रस्में पूरी की गईं।

स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी इस मौके पर अभिनेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया था।

अपने जीवनकाल में उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’, ‘क्रांति’ और ‘शहीद’ जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों से देशवासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।

मनोज कुमार का योगदान न सिर्फ भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा देने में रहा, बल्कि उन्होंने देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर जीवंत कर एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया।

हरिद्वार में उनके अस्थि विसर्जन के दौरान भी यह भावनाएं झलकती रहीं — एक सच्चे ‘भारत कुमार’ को उनके चाहने वालों ने अंतिम नम आंखों से विदाई दी।

सम्बंधित खबरें