“राजाजी में फिर बड़ा हादसा — रेल पटरी पर कटकर शिशु हाथी की मौत, गुस्साए हाथियों के झुंड ने ट्रेन को रोक लिया घंटों तक..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाथियों का झुंड उफान पर आ गया और ट्रैक पर ही डटा रहा, जिसके कारण हरिद्वार–देहरादून रेलखंड पर घंटों तक रेल संचालन ठप पड़ गया।

जानकारी के अनुसार मोतीचूर–रायवाला के बीच हाथियों का कुनबा रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी हरिद्वार से देहरादून की ओर दौड़ रही हावड़ा एक्सप्रेस अचानक वहां पहुंच गई। बड़े हाथी तो ट्रैक पार कर गए, लेकिन छोटा हाथी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ गया। हादसे के बाद हाथियों ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया और लंबे समय तक ट्रैक खाली नहीं होने दिया।

स्थिति बिगड़ती देख वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के तहत हावड़ा एक्सप्रेस को वहीं रोक दिया गया। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रायवाला स्टेशन पर थाम दिया गया। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

काफी प्रयासों के बाद वनकर्मियों ने हाथियों को सुरक्षित जंगल में खदेड़ा और ट्रैक को क्लियर कराया, जिसके बाद रेल यातायात धीरे-धीरे बहाल हो सका। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि राजाजी क्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त कदम उठाए गए हैं, और क्या वन विभाग–रेलवे के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत नहीं है?

Ad

सम्बंधित खबरें