केदारनाथ में बड़ा हादसा टला: एम्स की संजीवनी हेली एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित, हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त..


जनघोष-ब्यूरो
केदारनाथ:
चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ से आज एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित संजीवनी हेली एम्बुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को मरीज को लेने के लिए जा रहा था।

लेकिन अचानक तकनीकी खराबी के चलते उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर केदारनाथ घाटी की कठिन परिस्थितियों के बीच उड़ान पर था, तभी संतुलन बिगड़ गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया।

हादसा टल गया, लेकिन हेलीकॉप्टर की पिछली संरचना को नुकसान पहुंचा है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हैली नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर पर सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटना की जांच के लिए टीम रवाना कर दी गई है।

यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब चारधाम यात्रा पर हजारों श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। ऐसे में हेली सेवाएं मरीजों और बुजुर्ग यात्रियों के लिए जीवनरेखा बनी हुई हैं।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और यात्रा के दौरान सतर्कता बनाए रखें। साथ ही, सभी हेली कंपनियों को अपनी सेवाओं की तकनीकी जांच समय-समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित खबरें