
जनघोष-ब्यूरो
रामनगर (नैनीताल): मुख्यमंत्री के “अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड” एवं डेमोग्राफी परिवर्तन पर प्रभावी रोक के तहत नैनीताल पुलिस व प्रशासन ने शनिवार तड़के व्यापक संयुक्त कार्रवाई संचालित की। रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र स्थित वन विभाग की आरक्षित वन भूमि पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु पुलिस बल, प्रशासनिक अमले और JCB मशीनों की टीम प्रातःकालीन घंटों में ही स्थल पर पहुंची।
पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर अवैध निर्माणों को ढहाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो इसके लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विरोध, अवांछित गतिविधि या व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करने वालों पर तत्क्षण कठोर कदम उठाए जाएंगे।

यह पूरा अभियान SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व एवं निकट पर्यवेक्षण में संचालित हुआ। SSP ने दोहराया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के प्रति विभाग की नीति जीरो टॉलरेंस की है तथा कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रदेशभर में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई निरंतर और तीव्र गति से जारी रहेगी।









