
K.D.
देश भर में लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में मची भगदड़ का असर जल्द उत्तराखंड में भी दिखाई देने वाला है। सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद कांग्रेस-आप के कई बड़े नेता भाजपा का दामन थाम सकते है। इनमें से दो बड़े नेता हरिद्वार लोकसभा सीट से बताए जा रहे हैं, क्योंकि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से हरिद्वार में भाजपा के सामने चुनौती दिख रही है, जिसे भाजपा हाईकमान चुनाव से पहले ही खत्म कर देना चाहता है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में भाजपा में ज्वाइनिंग का दौर शुरु होने वाला है।
कांग्रेस-आप के नेता संपर्क में
चर्चा है कि कांग्रेस-आप के कई बड़े चेहरे भाजपा नेतृत्व के संपर्क में है और लगभग बात बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी फिलहाल दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन में गए हैं और उनके प्रदेश में लौटने का इंतजार हो रहा है, जिसके बाद तोडफोड शुरु होने की उम्मीद है। वहीं आम आदमी पार्टी के एक बडे नेता ने बताया कि वो फिलहाल आप में सक्रिय नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वो बडा फैसला ले सकते हैं। वहीं कांग्रेस में भी असंतोष बना हुआ है जिसका फायदा भाजपा उठाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कांग्रेस के एक बडे नेता ने बताया कि पार्टी में अंसतोष को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर के कई चेहरे फिर से सुर्खियों में
शहर के कई बड़े नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। यूपी मध्यप्रदेश से कांग्रेस के बड़े चेहरों के भाजपा से हाथ मिला लेने के बाद शहर में अपना वजूद रखने वाले चेहरों पर भाजपा की निगाहें गढ़ी हुई है। पूर्व में भी कई बड़े चेहरे भाजपाईयों से संपर्क करने को लेकर सुर्खियों में आ चुके है। नाम न छापने की शर्त पर भाजपा के एक बड़े नेता ने कबूला कि कई राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं की एंट्री को लेकर पूरी जमीन तैयार की जा चुकी है, जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।