“हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता: अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 20 मोटरसाइकिल बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिनके कब्जे से उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से चोरी की गई कुल 20 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। गिरोह का चौथा सदस्य फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया पिछले कुछ समय से हरिद्वार देहात क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। थाना बहादराबाद, कोतवाली मंगलौर, सिविल लाइंस रुड़की और उत्तर प्रदेश के थाना नकुड़ में भी इस संबंध में मुकदमे दर्ज हुए थे। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने विशेष टीम गठित कर आरोपितों की तलाश और वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

बहदराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने डिजिटल सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए चोरों तक पहुँच बनाई और गुप्त सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध हालात में मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को रोका। जांच में सामने आया कि ये बाइक चोरी की है और बहादराबाद थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में पूरे गिरोह की करतूत उजागर हुई।

आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने लंढौरा, शिकारपुर मंगलौर, रुड़की, बहादराबाद, सहारनपुर, हरियाणा और दिल्ली से कई बाइक चोरी की हैं। इन वाहनों को वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से निशाना बनाते और बाद में खंडहर में छिपा देते थे। बरामदगी के दौरान पुलिस को कुल 20 मोटरसाइकिल मिलीं, जिनमें कई की पहचान मुकदमों से हो चुकी है, जबकि अन्य की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान
मोहित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मोहम्मदपुर बुर्जुग, लक्सर
आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी ग्राम नेहन्तपुर, लक्सर
दीपक पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम मोहम्मदपुर बुर्जुग, लक्सर
बताया जा रहा है, मोहित ट्रैक्टर चालक है, आस मोहम्मद हेयर ड्रेसर का काम करता है और दीपक पाइप लाइन खोदने का कार्य करता है।

बरामद वाहन….
बरामद बाइकों में स्प्लेंडर, प्लेटिना, डिस्कवर, प्लसर और टीवीएस स्पोर्ट्स जैसे मॉडल शामिल हैं। इनमें हरिद्वार, सहारनपुर, हरियाणा और दिल्ली से चोरी हुई मोटरसाइकिलें हैं। बरामद 20 बाइकों में से 8 की पुष्टि संबंधित मुकदमों से हो चुकी है, जबकि शेष के स्वामित्व की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम….
कार्यवाही में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा (बहादराबाद), उ.नि. अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा), उ.नि. जगमोहन सिंह, कानि. बलवंत सिंह, कानि. निपुल यादव, कानि. महेश्वर और कानि. मनोज रतूड़ी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि फरार सदस्य की गिरफ्तारी के बाद और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। साथ ही बरामद मोटरसाइकिलों के असली मालिकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें वाहन लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें