बाइक चोरी ऑन डिमांड, 13 बाइक बरामद, पूरा गैंग आया फंदे में

K.D.

हरिद्वार,  रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दबोचते हुए 13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दोपहिया वाहन चोरी किए गए थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए हौसला बढ़ाया है।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि चार नवंबर को शकील पुत्र रिजायुल निवासी बुड्ढाहेडी पथरी की सॉप्ताहिक पैठ बाजार से मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। बताया कि  गुरुवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान  रेगुलेटर पुल सुमननगर के पास से एक मोटरसाइकिल सवार विकास कुमार पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम झबरपुर पुरकाजी  मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी गली नंबर एक-1 सुभाषनगर  के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा से दोपहिया वाहन चोरी करनेक की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। बताया कि आरोपी की निशानदेही पर  न्यू शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैंप मं एक खंडहर से 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी ने मोटरसाइकिलों को एक एक कर रुड़की में ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी।
बताया कि आरोपी वर्ष 2022 में शिवालिक नगर में  अमन ज्वैलर्स डकैती कांड को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ चोरी, डकैती, गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमें भी दर्ज चले आते हैं। बताया कि  जेल से छूटने के बाद  आरोपी जेल में बंद साथियों की डिमाड पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी मास्टर चाभी का इस्तेमाल कर सेक्टर चार पैठ बाजार, बिजनौर कोतवाली के पास, मेला अस्पताल  पार्किंग के पास से वाहन चोरी करता था।

डिमांड पर करता था चोरी
हरिद्वार, आरोपी के निशाने पर विशेषकर  स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस  स्टार स्पोर्ट्स, हीरो डीलक्स, बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल होती थी।  उन्हें चोरी कर आठ से दस हजार रुपये में बेच देता था और आठ हजार से नीचे किसी भी कीमत पर मोटरसाइकिल नहीं बेचता था।

इसलिए चुनी चोरी की राह
हरिद्वार, पुलिस की माने तो पांचवीं तक पढ़े लिखे आरोपी ने अपने मुकदमे की पैरवी के लिए चोरी की राह चुनी। चोरी से मिलने वाली रकम से पत्नी के शौक भी पूरे करता था। कभी कभार किसी मोटरसाइकिल के अच्छे पैसे मिलने पर चांदी हो जाती थी। आमजन की निगाह में वह चूडी बेचने का कार्य कर रहा था, जिससे की उस पर कोई संदेह न कर सकें।
वह सिडकुल की अलग अलग कंपनियों में भी कार्य कर चुका है।

पुलिस की टीम थपथपाई
हरिद्वार, एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत, एसआई विकास रावत, एएसआई नंदकिशोर, एएसआई सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी, कांस्टेबल दीप गौड़, विवेक गुसांई, संजय रावत, प्रेम, सीआईयू निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली, एसआई ऋतुराज सिंह रावत, हेड कांस्टेबल पदम सिंह, हरवीर , विवेक और वसीम शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें