
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता इलाके में ब्रस्पतिवार सुबह लक्सर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पासपोर्ट बनवाने के उद्देश्य से घर से निकले कटारपुर पथरी निवासी दो सगे भाई साकिब और वासिक की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में चीख-पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जियापोता के पास दो बाइकों की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह पलट गईं और सवार चारों युवक सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान हादसे की चपेट में आए साकिब ट्रक के नीचे आ गए, जबकि वासिक सामने से आ रही बस से टकरा गए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना में अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है। हादसे के बाद ट्रक और बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार आए दिन इस मार्ग पर हादसों की वजह बन रही है।

सूचना मिलते ही कनखल पुलिस मौके पर पहुंची, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।










