
K.D.
पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट पर चल रही दावेदारों की नूरा कुश्ती के बीच उत्तराखंड पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने डाम कोठी में हरिद्वार सीट से सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने समर्थकों को पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की नसीहत दी। दो टूक कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान है, पर पार्टी हाई कमान ही हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी का चयन करेगा। दरअसल शनिवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम यहां पहुंचे थे। वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे प्रदेश प्रभारी उस समय असहज स्थिति में आ गए जब एक-एक कर हरिद्वार लोकसभा सीट से कई भाजपा नेता टोलियों में शामिल होकर पहुंच गए।
मौजूदा सांसद निशंक खेमे से जुड़े बताए जा रहे ये सभी चेहरे प्रदेश प्रभारी के अभिवादन के बाद हरिद्वार सीट पर मौजूदा संसद को ही उम्मीदवार बनाए जाने की जिद करने लगे। काफी देर तक भाजपाइयों को समझने के बाद भी जब वह टस से मस नहीं हुए । तब प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें समझाया की ये कार्य हाईकमान का है,वे उनकी भावनाओं से हाई कमान को अवगत कराएंगे। कहा कि उन्हें पार्टी के हित के लिए कार्य करने की आवश्यकता है ।पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी, उसी के लिए ही सभी को जुटना होगा। उम्मीदवार कौन होगा यह तय करना भी पार्टी का कार्य है।
स्वामी ने की डिनर पर चर्चा
प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करने पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद भी पहुंचे। उनके साथ पूर्व मेयर मनोज गर्ग के अलावा भाजपाई भी शामिल थे । हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार स्वामी ने अपनी पैरवी को लेकर प्रदेश प्रभारी से कोई बात नहीं की बल्कि देशभर के राजनीतिक मसलों पर जरूर चर्चा हुई। काफी देर तक चली चर्चा के बाद डिनर पर भी उत्तराखंड के कई मुद्दों पर भाजपाइयों ने प्रदेश प्रभारी के समक्ष अपने विचार साझा किए।