पूर्व मंत्री के चेले भाजपा नेता ने बेच दी सरकारी भूमि, मुकदमे के बाद से फरार, चलेगा बुल्डोजर

K.D.

हरिद्वार,बैरागी कैंप में कुंभ मेले के लिए आरक्षित सिंचाई विभाग की भूमि बेच देने का मामला सामने आया है। भूमि बेचने का आरोप निवर्तमान भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल पर है। सिंचाई विभाग के जिलेदार ने इस संबंध में निवर्तमान पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पूर्व मंत्री के चेले भाजपा नेता के घर बुल्डोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।

थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए सिंचाई विभाग उत्तरी खंड गंगा नहर के जिलेदार देवेश कुमार ने बताया कि बैरागी कैंप में उनके विभाग की कुंभ मेले के लिए आरक्षित भूमि है। आरोप है कि सरकारी भूमि को सचिन अग्रवाल निवासी बैरागी कैंप ने ने महेंद्र सिंह यादव निवासी एसआईजी डूप्लेक्स प्रताव बिहार गाजियाबाद को स्टांप अनुबंध कर बेच दी।

इस संबंध में शिकायत मिलने पर उसकी जांच की गई, तब मामला सही पाया गया। विभागीय जांच के बाद अब पुलिस को शिकायत की गई है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने जानकारी दी कि इस संबंध में निवर्तमान पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सम्बंधित खबरें