
K.D.
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने चुनाव प्रबंधन को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। चुनावी रणनीतिकारों के भरोसे न रहकर वे खुद चुनावी रणनीति की बागडोर संभाल रहे है, मौजूदा समय में दो विधानसभाओं ने उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींचकर रख दी है। लिहाजा त्रिवेंद्र का पूरा फोकस इन दो विधानसभाओं में अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करना है, जिसके लिए वे खुद ही पूरी चुनावी रणनीति को धार देने में जुटे है।
हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर विधानसभा सीट को लेकर भाजपा प्रत्याशी के माथे पर बल पड़ गएहै। वर्ष 2012 में इन सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी लेकिन वर्ष 2022 में हुए चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया तो लक्सर सीटपर बसपा के हाथी ने सभी को पछाड़कर रख दिया।
इन सीटों को लेकर भाजपा प्रत्याशी के जेहन में संशय घर कर गया है, इस तरह की चर्चा बनी हुई है। लिहाजा तभी इन सीटों पर भाजपा की मजबूती के लिए त्रिवेंद्र खुद की कील कांटे दुरुस्त करने में जुटे है। सूत्रों की माने तो इन सीटों को लेकर त्रिवेंद्र किसी के भरोसे नहीं है, इसलिए हर पहलू पर खुद ही कमान संभाले हुएहै, जिससे की कोई चूक न होने पाए।