“कनखल में दिनदहाड़े महिला से चैन लूटी, पुलिस ने की नाकाबंदी — मिश्रा गार्डन में वारदात से मचा हड़कंप..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कनखल क्षेत्र के मिश्रा गार्डन में दिनदहाड़े एक महिला से चैन लूटने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सीमा भारद्वाज अपने घर के बाहर खड़ी थीं, तभी दो अज्ञात युवक पता पूछने के बहाने उनके पास पहुंचे और अचानक गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश….
घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें….
हरिद्वार में चेन लूट की घटनाएं लगातार चिंता का कारण बनती जा रही हैं। हाल ही में शिवलोक कॉलोनी में भी एक बुजुर्ग महिला से चेन लूटने का मामला सामने आया था। पुलिस ने ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Ad

सम्बंधित खबरें