
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: रविवार सुबह रुड़की में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। केएलडीएवी इंटर कॉलेज के पास बिजली लाइन दुरुस्त करने खंभे पर चढ़े एक लाइनमैन को करंट लग गया। करंट लगते ही वह खंभे पर बेहोश होकर लटक गया। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस और ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइनमैन बिजली सप्लाई बंद किए बिना ही लाइन सुधारने खंभे पर चढ़ गया था। अचानक करंट लगने से वह बेसुध होकर खंभे पर लटक गया। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस व निगम अधिकारियों को सूचना दी।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि लाइनमैन करंट लगने से बेहोश हो गया था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी जान बच गई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती तो यह हादसा टल सकता था। वहीं, ऊर्जा निगम की लापरवाह कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
