वकील की हत्या में फंसा भाई, ‘सीबीआई अफसर’ ने बहन से पचास हजार ठग लिए, केस दर्ज

 

K.D.

भाई को अधिवक्ता के कत्ल का आरोपी बताकर एक युवती से उसे छोड़ने की एवज में साइबर ठग ने पचास हजार की रकम ठग ली। हकीकत सामने आने पर पीड़िता ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
घटना जून माह की बताई जा रही है। क्षेत्र की शिवविहार कालोनी आर्यनगर चौक निवासी टीना त्रिपाठी ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि छह जून को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने अपना परिचय सीबीआई इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा बोल रहा है, बकायदा व्हटसप पर अपने नाम का परिचय पत्र भी भेजा।
बताया कि उसका भाई एक अधिवक्ता के कत्ल के आरोप में फंस गया है। बताया कि उसे पीछे से चीखने चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी और उसे भाई को छोड़ने की एवज में सात से आठ लाख की रकम देने की बात कही गई। घबराकर उसने अलग अलग भेजे गए अकाउंट में पचास हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। कुछ देर बाद जब उसे संदेह हुआ तब उसने उदयपुर राजस्थान में रह रहे पिता भाई से संपर्क साधा तो हकीकत सामने आई। उसके पिता और भाई घर पर सकुशल थे।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की मदद से जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित खबरें