
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: शहर के रामपुर क्षेत्र में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 18 वर्षीय युवक आशु पुत्र इसरार निवासी रामपुर का शव पेट्रोल पंप के पीछे स्थित खेतों में दो हिस्सों में कटा हुआ मिला। युवक की गर्दन धारदार हथियार से रेती गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार आशु ऋषिकेश में फर्नीचर का काम करता था और इन दिनों अपने घर आया हुआ था। शुक्रवार शाम वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था।

परिजन रातभर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार शाम ग्रामीणों ने खेतों में शव देखा और तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। इस दौरान रुड़की सीओ नरेंद्र पंत और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है।

इस जघन्य हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी वारदात पहले कभी नहीं हुई। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचकर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।










