
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वेंडर से 20 हजार की ठगी करने वाले “एक बंटी और दो बबली” गैंग को जीआरपी हरिद्वार ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी नागपुर निवासी बीकॉम छात्र अरुण सोनी के साथ असम की वर्षा और भारती बोरा भी पकड़ी गईं।

जीआरपी पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने बताया आरोपियों ने नकली ऑनलाइन पेमेंट मैसेज और आधार कार्ड दिखाकर वेंडर को भरोसे में लिया था। गिरोह ने लक्सर और रुड़की में भी वारदात की थी। पुलिस ने इनके पास से 22,500 रुपये और मोबाइल बरामद किए

गिरफ्तारी टीम…..
जीआरपी हरिद्वार – इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक, एसआई प्रमोद कुमार, एचसी श्याम दास, कांस्टेबल जाहुल हसन, मोहित कुमार, ललित, पृथ्वी सिंह, महिला कांस्टेबल आंचल व सुमन लोधी।
जीआरपी लक्सर/रुड़की – एसआई रचना, एसआई प्रीति सैनी, एएसआई जगत सिंह, कांस्टेबल परमिंदर सिंह, राजीव कुमार, अमित, संजय, जितेंद्र पंचाल, महिला कांस्टेबल ममता, शर्मिला, सरयू।
एसओजी जीआरपी – इंस्पेक्टर कमल कोरंगा, एचसी करुणेश कुमार, कांस्टेबल मनोज।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि समाज को ऐसे नए-नए ठगों से सतर्क रहना होगा।
