हीरोइन के साथ पकड़ा गया बूटा सिंह, उधम सिंह नगर पुलिस ने पकड़ा, चमकौर गैंग का सदस्य है बूटा, देखे वीडियो..

जनघोष ब्यूरो:-
उधमसिंह नगर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक अंतर्राजीय तस्कर को दबोचा है, जिसके कब्जे से करीब 25 लाख रुपए कीमत की हीरोइन बरामद की गई है। डीजीपी दीपम सेठ ने उधम सिंह नगर पुलिस की पीठ थपथपाई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नानकमत्ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर राज्य तस्कर को दबोच लिया। आरोपी अपने गांव आया हुआ था। वह जरायम की दुनिया के बड़े नाम चमकौर सिंह के गैंग का सक्रिय सदस्य है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 80 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है, जिसकी बाजार भाव में कीमत करीब 25 लख रुपए आकी गई।आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर और नशा तस्करी के करीब 8 मामले दर्द चले आते है।
गिरफ्तार आरोपी…..
बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम हरीया बिचई थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर
बरामदगी…..
लगभग 80 ग्राम स्मैक(हीरोइन)
गिरफ्तारी का स्थान: ग्राम हरीया बिचई थाना नानकमत्ता
पुलिस टीम….
1- SI संजय सिंह।
2- ASI कृपाल सिंह।
3- HC अजीत सिंह
4- का0 प्रकाश आर्य।
5- का0 धनराज सिंह।
6- का0 शुभम सैनी ।
7- म0 का0 बबीता

सम्बंधित खबरें