
वासु राजपूत.
हरिद्वार, रेलवे स्टेशन कैंपस के बाहर मौजूद रहकर जिस्मफरोधी की गतिविधियों को अंजाम दे रही महिलाओं के खिलाफ बुधवार देर रात शहर कोतवातली पुलिस ने अभियान चलाया। वही जांच में ये भी सामने आया है कि इलाके का एक नेता इन लड़कियों के संपर्क में है जो हर बार इन लड़कियों की मदद करता है। पुलिस जानकारी की तस्दीक करने का काम कर रही है।
अभियान के दौरान हत्थे चढ़ी दस महिलाओं का पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। इस दौरान कई महिलाएं फरार होने में भी कामयाब रही। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने लगातार अभियान चलाने के निर्देश शहर कोतवाली पुलिस को दिए है। रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के आस पास लंबे समय से महिलाएं युवतियां दिन ढलने के साथ सक्रिय हो जाती है। जिस्मफरोधी के धंधे से जुड़ी यह महिलाएं आने जाने वाले आमजन को भददे भदे इशारे करती हे। यही नहीं रुपये की डिमांड भी खुलेआम करती है।

बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद रही दस महिलाओं को दबोच लिया, यह सभी अवैध गतिविधियों में लिप्त थी।
आनन फानन में सभी को कोतवाली लाया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिलाओं का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है। यह सब पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल, झंडा चौक जमालपुर ज्वालापुर, सराय ज्वालापुर, कटहरा बाजार, लाल मंदिर कालोनी ज्वालापुर, पाल मार्केट रोशनाबाद, सिद्धार्थ नगर यूपी, किशनगंज जिला किशनगंज बिहार और रादरबार फेस दो हाउस नंबर 1970 चण्डीगढ
है।