“नहर पटरी लूटकांड का पर्दाफाश, SSP प्रमेन्द्र डोबाल की सख़्त मॉनीटरिंग, CCTV की 300 फुटेज खंगाल कर दबोचा गया मास्टरमाइंड — तीन साथी अब भी फरार..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
नहर पटरी पर 29 अगस्त की रात हुई बाइक लूट की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड अरुण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। वहीं, उसके तीन फरार साथी—अभिषेक, रौनक उर्फ गट्टू और आदित्य—की खोज में कई स्थानों पर दबिशें जारी हैं।

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी और मानवीय खुफिया तंत्र को सक्रिय किया। करीब 300 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच करने पर चार बदमाशों की संलिप्तता सामने आई।

थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा की टीम ने लगातार मेहनत कर आरोपी अरुण पुत्र विक्रम निवासी ग्राम धर्मूपुर, थाना खानपुर को पथरी पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अरुण ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, चौकी प्रभारी कस्बा अमित नौटियाल, कांस्टेबल निपुल यादव, बलवंत व मुकेश नेगी शामिल रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें