कप्तान का कड़क एक्शन: कनखल का चैन लुटेरा दबोचा, आईपीएल सट्टे में हुआ था बरबाद

K.D.

कनखल और रानीपुर क्षेत्र में घटी चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए कनखल पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की दो चेन बरामद कर ली गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कनखल पुलिस की पीठ थपथपाई है। पिछले दिनों कनखल की कृष्णा नगर कालोनी निवासी मोहिनी पत्नी देवेंद्र गंभीर के गले से उस वक्त झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली गई थी जब वह अपने घर के अंदर घुस रही थी।
चंद सेंकड में चेन झपटकर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा था। इस घटना से पहले रानीपुर की टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला के गले से भी सोने की चेन झपट ली गई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए थे।
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया गया। बताया कि आरोपी निर्देश उर्फ निशू पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बेगमपुर निकट रविदास मंदिर बहादराबाद को दबोच लिया गया, जिसके कब्जे से झपटी गई दोनों चेन बरामद कर ली गई है। बताया कि आरोपी की बेगमपुर में एक रेडीमेड गारमेंटस की दुकान है लेकिन ऑन लाइन क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने की लत ने उसे बर्बाद कर दिया।
आर्थिक तंगी के चलते उसने चेन स्नेचिंग की घटनाओं को योजना बनाकर अंजाम दिया। बताया कि आरोपी बारहवीं की जमात तक पढ़ा लिखा है। उसका मानना था कि उसकी अधिक जान पहचान न होने के चलते उसे कोई पहचान नहीं सकेगा।इसलिए उसने अपना चेहरा कभी छिपाया नहीं था।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला, एसएसआई सुभाष चंद्र, एसआई गगन मैठाणी, एसआई चरण सिंह, हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल उमेद, सतेंद्र शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें