
हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर चलती कार आग का गोला बन गई। आनन फानन में ड्राइवर और यात्रियों ने कार से उतरकर खुद को सुरक्षित किया। चंद मिनट में पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन कार का अगला हिस्सा जल गया। इस दौरान हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना शंकराचार्य चौक के पास गुरूवार शाम घटित हुई।
हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रही कार ने जैसे ही शंकराचार्यचौक पार किया, वैसे ही कार के अगले हिस्से में से धुआं उठने लगा।
ड्राइवर ने तुरंत ही कार रोक दी, जिसके बाद ड्राइवर और कार सवार यात्री नीचे उतर गए। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली।
इधर, हाईवे पर हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर आनन फानन में मायापुर फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा।
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि कार के इंजन गर्म होने या फिर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी। पिछले एक सप्ताह में कार में आग लगने की यह पांचवीं घटना है।