“लक्सर से लौट रहे कार सवार लोगों पर बाइक सवारों का कहर… लाठी-डंडों की बरसात, फायरिंग का आरोप, तीन घायल, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
लक्सर में दर्ज एक पुराने सड़क हादसे के केस ने बुधवार को हिंसक मोड़ ले लिया।

डोसनी रेलवे फाटक के पास दो बाइकों पर सवार 5–6 युवकों ने कार में बैठे लोगों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

कार के शीशे तोड़ने के बाद बेरहमी से पिटाई हुई, इसी बीच फायरिंग भी हुई। वारदात में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर चुंगी निवासी नवाब पुत्र महबूब की कार करीब चार महीने पहले लक्सर में हुए सड़क हादसे में शामिल थी,

जिसमें कुआं खेड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। इसी मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर बुधवार सुबह नवाब को बयान के लिए लक्सर कोतवाली बुलाया गया।

नवाब, उनके पिता महबूब, रईस, वहाब और राशिद के साथ बयान देकर कार से रुड़की लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी डोसनी रेलवे फाटक के पास पहुंची, अचानक दो बाइकों पर आए हमलावरों ने घेर लिया।

लोहे की रॉड और डंडों से शीशे चकनाचूर कर दिए और सवारों को पीटा। इस दौरान गोली चलने की आवाज से आस-पास अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल नवाब, रईस और वहाब को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया।

घटना की खबर सुनकर कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया। डॉक्टरों से उपचार की जानकारी भी ली गई।

सम्बंधित खबरें