
K.D.
ज्वालापुर में पिछले महीने तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। जेल में बंद आरोपी के खिलाफ उसकी नाबालिग प्रेमिका से दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि मुख्य आरोपी उदित ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करते हुए अश्लील फोटो, वीडियो बनाए। सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महीने भर पहले ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला अर्चना शर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। सामने आया था कि टोका-टाकी से तंग आकर महिला की पोती ने अपने प्रेमी अनुराग के दोस्त उदित को उसकी प्रेमिका के साथ अश्लील फोटो वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हुए हत्या कराई थी। इस मामले में कनखल क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सिडकुल थाने में शिकायत देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी को कुछ दिन से परेशान उससे कारण पूछा। तब बेटी ने बताया कि वह अपने दोस्त उदित झा निवासी चाकलान धीरवाली ज्वालापुर व अन्य दोस्तों भूमि शर्मा और अनुराग कुमार के साथ रोशनाबाद स्थित होटल रेडवुड घूमने गए थे। आरोप लगाया कि उदित ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाए थे। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि पोक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।