जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने ट्रेनी डॉक्टर से की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

K.D.

जिला अस्पताल की एक प्रशिक्षु चिकित्सक ने एक चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप जड़ा है। महिला चिकित्सक के पिता की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 12 जून की बताई जा रही है। शहर कोतवाली में मुकदमा दर्जकराते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षु चिकित्सक है।

आरोप है कि 12 जून को उसकी बेटी को चिकित्सक अनस जाहिद एक कमरे में ले गया, जहां उसकी पुत्री से छेड़छाड़ की गई। उसकी पुत्री जैसे तैसे चिकित्सक के चंगुल से छूटकर कमरे से भागने में कामयाब रही। बताया कि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। बताया कि जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें