
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर निवासी युवक को मोतीचूर फ्लाईओवर से नीचे फेंककर जान से मारने की कोशिश की गई। पीड़ित शुभ चौहान को गंभीर हालत में राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। होश आने के बाद शुभ ने जिन दो युवकों के नाम बताए, वे उसके परिचित बताए जा रहे हैं।

घटना 24 जुलाई की रात की है। शुभ की मां रानी चौहान के मुताबिक, बेटा रात को घूमने निकला था लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। सुबह जिला अस्पताल से सूचना मिली कि शुभ लहूलुहान हालत में भर्ती है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया।

शुभ के होश में आने पर उसने बताया कि वह मोतीचूर फ्लाईओवर पर था, तभी सत्यम जाट (निवासी पीठ पुलिया, कनखल) और नोमान (निवासी मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर) एक गाड़ी से पहुंचे। दोनों ने पहले उसे धमकाया और फिर फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।