गढ़वाल में हिली कुर्सी: हरिद्वार के कई थानेदार और दारोगा चले पहाड़, 100 दारोगा हिले

K.D.

कांवड़ मेले के मद्देनजर थानेदारों और दारोगाओं के बंपर तबादले कर दिए गए हैं। हरिद्वार से ऐश्वर्या पाल, राजीव रौथाण, रमेश सिंह, भावना कैंथोला, अमरचंद शर्मा, कुंदन सिंह राणा और सूर्यभूषण नेगी को पहाड़ चढाया गया है।  हरिद्वार से भी कई थानेदार और दारोगाओं को पहाड़ की ओर चलता कर दिया गया है। इसमें बहादराबाद थानेदार नरेश राठौर भी शामिल हैं। पढे लिस्ट में शामिल सभी थानेदारों और दारोगाओं के नाम।

सम्बंधित खबरें