मुख्यमंत्री जी आखिर कौन बना है भूमाफियाओं की ढाल, सौ बीधा भूमि कब्जाने वाले भूमाफियाओं के छोटे साहब से आखिर क्या है रिश्ते

K.D.

बेशकीमती सरकारी भूमि कब्जाने के प्रकरण में हर कोई शहरवासी सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ टकटकी लगाए बैठा है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को किसकी शह मिली हुई है। आखिर छोटे साहब के भू माफियाओं से क्या रिश्ते है, इसकी जांच होना बेहद आवश्यक है। चर्चा है कि छोटे साहब ने भूमि में से एक बड़ा हिस्सा अपने किसी रिश्तेदार के नाम कराने की बात तय कर ली है, इसके अलाव भी मलाई चाटी जा चुकी है।

हरिद्वार तहसील के गांव सलेमपुर में दो भूमाफियाओं ने जिलाधिकारी के आदेश को धता बताते हुए करीब सौ बीधा भूमि पर कब्जा कर चाहरदीवारी कर ली है। चर्चा है कि चर्चा है कि एक छोटे साहब ने दो भूमाफियाओं ने एक छोटे साहब से सांगगांठ कर करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जे का खेल खेला है।
इस खेल में एक पूर्व प्रधान मास्टर माइंड है, जो माफियाओं का सांझेदार है। उसी ने ही भू माफियाओं से पहले आस पास की जमीन खरीदने की बात कहकर ताना बाना बुना, उसके बाद उनके भूमि पर चाहरदीवारी करने की आड़ में ग्राम सभा की भूमि पर भी चाहरदीवारी करवा दी।


ग्रामीणों ने विरोध भी किया। बकायदा शिकायत भी हुई। तब छोटे साहब की एंट्री हुई। उसके बाद छोटे साहब ने खेल खेलते हुए बकायदा भूमि का एक बड़ा हिस्सा अपनी डील में तय कर लिया। यही नहीं बड़ी नमस्ते भी ले ली है। नमस्ते में भी ठीक ठाक भुगतान हुआ है।
जिलाधिकारी ने इस खेल को लेकर संज्ञान लिया था लेकिन छोटे साहब ने उनकी चिट्ठी पर कुंडली मार ली। करोड़ों की भूमि पर कब्जा करने के बाद अब प्लाटिंग की तैयारी हो चुकी है, ऐसे में छोटे साहब की पूरी मौज आनी तय है।
इधर, ग्रामीध अब सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने का मन बना रहा है। नए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से ग्रामीणों को कार्रवाई की उम्मीद है। वे उनसे भी मिलने के लिए तैयारी कर चुके है।

सम्बंधित खबरें