चुनौती पर खरी उतरी नगर पुलिस, चार बदमाशों को दबोच लाये

K.D.

 फिरौती वसूलने की खातिर एक व्यक्ति का अपहरण करने के आरोप में कई माह से फरार चल रहे चार  आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  मई माह में ब्रहमपुरी की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति नरेश का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था जब वह शाम के वक्त टहलकर आने की बात कहकर घर से निकला था। वीआईपी डामकोठी के पास कार सवार कुछ लोग उसके पति को जबरन कार में घसीटकर ले गए थे। उसके बाद पति को छोड़ने की एवज में फिरौती की डिमांड की गई थी लेकिन डिमांड पूरी न होने पर उसके पति को  रुड़की के मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड पर छोड़कर फरार हो गए  थे।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोंडा यूपी हाल निवासी रुड़की को अगस्त माह में दबोच लिया था। बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपी  शुभम पुत्र रामकुमार,  रिंकू पुत्र नरेश, जोनी उर्फ विकास पुत्र रामकुमार, राहुल पुत्र स्वर्गीय लक्खीराम निवासीगण  निवासी रतन का पूर्वा डबल फाटक के पास रूड़की को पकड़ लिया।
पुलिस टीम में एसएसआई वीरेंद्र रमोला, एसआई सतेंद्र भंडारी, एसआई अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल सतेंद्र, निर्मल, सुनील, वसीम और उमेश शामिल रहे। बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किया गया आरोपी राजकुमार अक्तूबर में दशहरे की पूर्व संध्या पर जेल ब्रेक कर फरार हो गयाथा, जिसे यमुनानगर  पुलिस ने दबोच लिया था। उसके साथ फरार हुआ कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शूटर पंकज अभी भी पकड़ से बाहर ही है।

सम्बंधित खबरें