“कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष बॉलर संग नजदीकियों ने फंसा दिए दो खाकीधारी, गढ़वाल आईजी दफ्तर से कुमाऊं ट्रांसफर..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
गढ़वाल आईजी कार्यालय में अटैच रहते हुए भी हरिद्वार में सक्रियता दिखाने वाले दो सिपाहियों की गाड़ी आखिरकार पलट गई। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे और हाल ही में गिरफ्तार किए गए भाजपा से निष्कासित पार्षद मनीष बॉलर से करीबी रिश्ते उजागर होने पर दोनों सिपाहियों का तबादला कुमाऊं रेंज कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ की गुप्त रिपोर्ट में सिपाही शेर सिंह और हसन जैदी के लगातार फोन कॉल्स और मुलाकातों के ठोस सबूत सामने आए। यही नहीं, दोनों की हरिद्वार में पैठ और प्रभाव को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की चर्चाएं होती रही थीं। चर्चा है कि भूमिगत कब्जों और बड़े मुकदमों की जांच में भी उनकी संदिग्ध भूमिका सामने आ सकती है।

हाल ही में मनीष बॉलर को हरिद्वार में लगभग 50 करोड़ की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा करने के मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने भी उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। मगर दो सिपाहियों के नाम आने से पुलिस और गैंगस्टर गठजोड़ की परतें फिर से खुल गई हैं और विभागीय छवि पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें