कुंभनगरी में सीएम धामी का रोड शो कल, नारी शक्ति सम्मेलन में करेंगे शिरकत

डीएम-एसएसपी ने ऋषिकुल मैदान पहुंचकर परखी व्यवस्थाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस, पचास हजार से अधिक भीड़ के उमड़ने का अनुमान

कुंभनगरी में सीएम धामी का रोड शो कल, नारी शक्ति सम्मेलन में करेंगे शिरकत

डीएम-एसएसपी ने ऋषिकुल मैदान पहुंचकर परखी व्यवस्थाएं, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस, पचास हजार से अधिक भीड़ के उमड़ने का अनुमान

हरिद्वार,KD

ऋषिकुल मैदान में सोमवार को आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन में करीब पचास हजार से अधिक आमजन के उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है, इसी के तहत ही जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सकुशल बनाने के लिए अपनी रणनीति को फाइनल टच दे दिया है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल रविवार को खुद सड़क पर उतर आए। जिले के शीर्ष अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहंचकर तैयारियों का जायजा लिया, उसके साथ साथ देवपुरा चौक से होने वाले रोड शो के मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को बिलकुल भी लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।


यहां से होगा रोड शो
सीएम पुष्कर सिंह धामी का यह बड़ा रोड शो होगा। हैलीपेड से सीएम का काफिला पहले डामकोठी पहुंचेगा। उसके बाद सीएम सीधे देवपुरा चौक पहुंचकर रोड शो में शामिल होंगे।रोड शो करते करते ही सीएम सीधा ऋषिकुल मैदान में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में पहुंचकर शिरकत करेंगे।

 

सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस
जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोताही न बरतने की हिदायत अधीनस्थों को दी है। उन्होंने मंच के आस पास किसी को भी न फटकने देने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने को लेकर भी हिदायत दी है।

सम्बंधित खबरें