सीएम साहब हरिद्वार की जनता की जेब पर डाका, चर्चित आबकारी इंस्पेक्टर की कार्यशैली सवालों के घेरे में

K.D.

शासन के निर्देश पर जिले भर में प्रशासन व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीमों ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की। अधिकांश दुकानों पर रेट लिस्ट और बिलिंग मशीन नहीं मिली। कई दुकानों पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत वसूलने की शिकायत भी सामने आई। छापेमारी की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गई है।


शासन की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने छापेमारी के निर्देश दिए थे। जिस पर सभी उप जिलाधिकारियों ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर अपने-अपने तहसील क्षेत्र में शराब की दुकानों पर छापेमारी की। हरिद्वार तहसील के चिड़ियापुर शराब ठेके पर रेट लिस्ट व बिलिंग मशीन नहीं मिली।

ज्यादा कीमत वसूलने की बात भी सामने आई। वहीं, कांगड़ी, सलेजफार्म, धनपुरा, पथरी और बहादराबाद में भी रेट लिस्ट नहीं मिली। कई जगहों पर स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं मिला। जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि छापेमारी की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। जिन-जिन दुकानों पर खामियां मिली हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें