
K.D.
कनखल के विष्णु गार्डन में कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार पुलिस को मुंह चिढ़ाते हुए जेसीबी से दुकान ढहा देने के मामले में दो दिन गुजरने के बाद भी कनखल पुलिस की नींद नहीं टूटी है। महज पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की औपचारिकता पूरी कर कनखल पुलिस ने अपनी पीठ थपथपा ली है लेकिन गुंडातत्र को बढ़ावा देने वाले क्रूर चेहरे अभी भी पुलिस की खिल्ली उड़ाते हुए हंसी-ठिठोली में मशगूल है। बड़ा सवाल यह है कि रसूखदारों को कानून को रौंदने का लाईसेंस आखिर किसने दिया है, अगर ऐसा है तो वह दिन दूर नहीं जब रसूखदारों की फौज इस तरह शहर की अन्य संपत्तियों पर भी कब्जा करने की हिमाकत करेगी। पुलिस को अपनी तफ्तीश में उन चेहरों को सामने लाना चाहिए, जिन्होंने गुंडाराज को कायम करने की हिमाकत की है, वरना तो मुकदमा दर्ज होना या न होना एक बराबर है।
यह है पूरा मामला
कांवड़ मेले के दौरान जब चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स का पहरा है ऐसे में व्यवस्ततम क्षेत्र विष्णु गार्डन कालोनी के ठीक बाहर मुख्य मार्ग पर एक महिला मीनाक्षी शर्मा का ब्यूटी पार्लर जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। पीला पंजा गरजता रहा। पूरी दुकान को नेस्तेनाबूत करता चला गया। महिला का संपत्ति स्वामी रिम्मी गुलाटी से कोर्ट में विवाद विचाराधीन है, उसके बाद दुकान ढहा दी गई। यह अपने आप में कोर्ट को भी चुनौती देने जैसा है। हैरानी की बात यह है कि देर रात से लेकर सुबह होने तक कनखल पुलिस के कान पर जूं नहीं रेगी। पर, जब एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के संज्ञान में प्रकरण आया, तब उन्होंने कनखल पुलिस को फटकार लगाई। पीड़िता की शिकायत पर महिला, उसके बेटे और दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। केस दर्ज होने के बाद कनखल पुलिस चुप्पी साधे हुए है।
एक रसूखदार चेहरे की शह पर बुना गया ताना बाना
हरिद्वार, दरअसल, इस पूरे खेल को एक रसूखदार चेहरे की शह पर खेला जा रहा है। उसके गुर्गे इस पूरे खेल को अंजाम देने में जुटे हुए है। महिला से संपत्ति का सौदा एक राइस मिल स्वामी प्रॉपर्टी डीलर ने किया, उसके बाद उसने संपत्ति कनखल के एक भू माफिया को बेच दी। उक्त भू माफिया, राइस मिल स्वामी प्रॉपर्टी डीलर और रसूखदार के गुर्गों की तिगड़ी ने दुकान को योजनाबद्ध ढंग से ढहा दिया। उनकी प्लानिंग है कि अब महिला दुकान का निर्माण नहीं करा सकेगी और संपत्ति का बैनामा हो जाएगा। कोर्ट में केस जारी रहेगा, जिसकी पैरवी की जाती रहेगी।
नोट-रसूखदार चेहरे और उसके गुर्गों की पहचान भी आएगी सामने