देहरादून में कोकिन संग कोबरा गैंग की अफ्रीकन ड्रग पैडलर हसीना चढ़ी हत्थे, हाईप्रोफाइल दंपति भी आया गिरफ्त में

यूगांडा से आकर दिल्ली से संभाल रही कोकिन का धंधा, डिलीवरी देने पहुंची थी देहरादून, पति एक कंपनी में मार्केटिंग हेड, पत्नी एक जाने माने कालेज में रही शिक्षिका

हरिद्वार। 
राजधानी पुलिस के हत्थे चढ़ी पूर्वी साउथ अफ्रीका के देश यूगांडा की विदेशी युवती, देहरादून के एक दंपति के कब्जे से कोकिन की बड़ी खेप बरामद की गई है। दिल्ली से चल रहे कोकिन के नेटवर्क को खंगालने में दून पुलिस जुट गई है। पुलिस की गिरफ्त में आया दंपति ही हाईप्रोफाइल रेव पार्टियों में कोकिन की सप्लाई दे रहा था। ति एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत है जबकि पत्नी देहरादून के ही एक बड़े शिक्षण संस्थान में बतौर शिक्षिका अपनइी सेवाएं दे चुकी है।

देहरादून में सक्रिय कोबरा गैंग
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि राजपुर पुलिस टीम ने कोबरा गैंग की  विदेशी महिला तस्कर, एक दंपति को  16.35 ग्राम अवैध कोकीन के साथ दबोच लिया। उनके कब्जे से करीब दो लाख की कीमत की कोकिन, करीब 63 हजार की रकम बरामद हुई। कोबरा गैंग के तीन सदस्य सरोवर कुमार,  तनिष्क  और  प्रिंस राज पूर्व में ही अवैध कोकिन संग पकड़े जा चुके है।


दिल्ली से लेकर गैर राज्यों में फैला कोबरा गैंग का नेटवर्क
विदेशी ड्रग्स तस्कर  SANYU DIANAH  का नेटवर्क दिल्ली में फैला हुआ है।  यूगांडा से ताल्लुक रखने वाली आरोपी तस्कर बिजनेस वीजा पर यहां जनवरी माह में पहुंची थी और डिमांड मिलने पर कोकिन की सप्लाई दे रही थी। देहरादून में भी वह दंपति को डिलीवरी देने आई थी। दंपति ही रेव पार्टियों में कोकिन सप्लाई करता था। चूंकि महिला जाने माने कालेज में शिक्षिका रही है, लिहाजा वह धंधे की कमान संभालती थी। रेव पार्टियों के अलावा छात्र छात्राओं को भी नशे की लत में धकेल रही थी।

गिरफ्तार आरोपी
1- SANYU DIANAH W/O GERSHOM TULYAGYENDA R/O UGANDA COUNTRY हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली उम्र 35 वर्ष।
2-सारथी साहनी पुत्र स्वर्गीय सुनील साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष।
3-रितिका साहनी पत्नी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ0नि0 सुमेर सिंह व0उ0नि0 थाना राजपुर
3- उ0नि0 विकेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर
4- उ0नि0 प्रवेश रावत
5- म0उ0नि0 भावना
6- कां0 सुशील, कां0 विशाल, कां0 अमित भट्ट
7-हेड कां0 चालक महावीर

सम्बंधित खबरें