नवोदय नगर को बचाने के लिए खनन शुरु करने की मांग, एक मंच पर आए कॉलोनीवासी

K.D.
रोशनाबाद की नवोदय नगर कॉलोनी के निवासियों ने बरसात को देखते हुए नदी में खनन कराने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों का कहना है कि नदी के दूसरे तरफ खनन होने से बहाव का एक चैनल कॉलोनी के नजदीक से गुजर रहा है। जिससे बरसात में तबाही हो सकती है। इसलिए खनन शुरू कराने के साथ ही कॉलोनी को बाढ़ से बचाने के लिए उपाय किए जाएं।

नवोदयनगर कॉलोनी निवासी दीपक नौटियाल, राहुल कुमार आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि कॉलोनी से सटी नदी में खनन किया जा रहा था। एक चैनल नवोदयनगर के ज्ञानलोक कॉलेनी से आन्नेकी पुल तक बनाया जाए। दो दिन से खनन कार्य बंद है। बरसात का मौसम करीब है। जिससे नदी के तट पर बने मकानों को खतरा पैदा हो सकता है। मकानों के जमींदोज होना तय है। इसलिए खनन कार्य शुरू कराया जाए।

सम्बंधित खबरें