“सुशासन कैंप में आमजन को मिल रहा लाभ, घर बैठे हाथ मिला आशियाने का नक्शा, वीसी सोनिका बोली आमजन का हित सर्वोपरि, एक साथ 35 मानचित्र स्वीकृत, (देखें वीडियो)..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि’ के मंत्र को साकार करते हुए हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने सोमवार को सुशासन कैंप का आयोजन किया।

प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीसरा ऐसा कैंप था, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करना है।

कैंप का निरीक्षण उपाध्यक्ष सोनिका ने किया। उन्होंने विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आवेदकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को वास्तविक रूप से सुशासन का लाभ मिल सके।

आज के कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुँचे। कैंप के दौरान 35 निर्माण मानचित्र स्वीकृत किए गए और 16 मानचित्र निर्गत किए गए। प्राधिकरण की त्वरित समाधान और सहज प्रक्रिया से आवेदकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।

कैंप में सचिव HRDA मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधिशासी अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अगला कैंप 10 तारीख को…..
HRDA ने नागरिकों को सूचित किया है कि अगला सुशासन कैंप 10 तारीख को सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण ने समस्त नागरिकों से अपील की है

कि वे इस कैंप में पहुँचकर अपने निर्माण मानचित्र, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समाधान एवं अन्य विकास संबंधी मुद्दों का त्वरित निस्तारण प्राप्त करें।

Ad

सम्बंधित खबरें