
K. D.
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है इसमें कई निगम और नगर पालिकाओं के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। लेकिन हरिद्वार रुड़की पर अभी पेंच फस गया है। हरिद्वार रूडकी में दोनों गुट अपने-अपने लोगों को टिकट दिलवाने के लिए जुटे हैं।
वही ज्वालापुर के एक नामी पार्षद का टिकट कटवाने के लिए बताया जा रहा है कि कांग्रेस के एक विधायक और जिला अध्यक्ष ने लामबंदी कर ली है और कांग्रेस के पार्षद का टिकट कटवाने के लिए हंगामा जारी है। वहीं कांग्रेस पार्षद के समर्थकों ने साफ कह दिया कि टिकट कटा तो यह कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा।

