
K.D.
दंपति के बीच चल रहे विवाद को लेकर श्यामपुर थाने पहुंची हरिद्वार ग्रामाीण विधानसभ सीट से कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत पर महिला बिफर पड़ी। पति का समर्थन करने से नाराज महिला ने विधायक को खरी खरी खरी कही, जिसके बाद विधायक चुपचाप थाने से लौट गई। विधायक से उलझते हुए महिला का वीडियो बनाकर किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। मामला सोमवार सुबह श्यामपुर थाना कैंपस का है। दरअसल क्षेत्र की गुर्जर बस्ती निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शादी के बाद से पति लगातार उसका उत्पीड़न कर रहा है।
आरोप लगाया कि पति ने उसे घर से निकाल दिया है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई। महिला की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने पति को थाने बुलाया। पति अपने साथ क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत को लेकर थाने पहुंच गए, जिसके बाद मायके पक्ष के साथ आई महिला का पारा चढ़ गया। विधायक पर पति का बचाव करने का आरोप लगाते हुए महिला एवं उसके परिजन ने विधायक को आडे हाथ ले लिया। उन्होंने जनप्रतिनिधि के पीड़ित की बजाय आरोपी पक्ष का समर्थन करने पर सवाल किए तो विधायक से जवाब देते न बना।
महिला, उसके परिजन के भड़के पर विधायक चुपचाप खड़ी उनकी बातें सुनती रही, फिर उसके बाद थाने से चली गई। विधायक के लौटने के बाद ही महिला उसके परिजन शांत हुए। मामले में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।