
K.D.
उत्तराखण्ड से पौढी गढवाल सीट पर गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुणसोला और अल्मोडा से प्रदीप टम्टा को टिकट दिया गया है। वहीं हरिद्वार और नैनीताल सीट पर अभी कशमकश जारी है। हरिद्वार पर हरीश रावत और करण माहरा के बीच अब उमेश कुमार ने भी जोर मारना शुरु कर दिया है। वहीं नैनीताल सीट पर भी इसी तरह का विवाद जारी है।