सिपाही की पत्नी ने लगाइ फांसी, परिजनों का आरोप दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था सिपाही, जांच में जुटी पुलिस

K.D.

दीवाली की रात हरिद्वार निवासी सिपाही सुनील पुत्र जयपाल की पत्नी मीनाक्षी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही रावली महदूद का रहने वाला है और मीनाक्षी भगवानपुर के तेज्जपुर गांव की है। सुनील देहरादून में तैनात बताया जा रहा है। वहीं परिजनों ने सिपाही पर परस्त्री के साथ संबंध बनाने और शादी की प्लानिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मीनाक्षी के परिजनों का आरोप है कि सिपाही सुनील अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसका मानसिक शोषण करता था। आरोप है कि सुनील का किसी दूसरी महिला से संबंध था और वो उससे शादी करना चाहता था। जिसके बाद मीनाक्षी ने आत्महत्या की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपों की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें