
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: ग्राम बिझौली क्षेत्र में अवैध गोकशी की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस हरकत में आ गई। देर रात दबिश के दौरान कुछ आरोपी अंधेरे का सहारा लेकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपितों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम को वहां से 140 किलो प्रतिबंधित मांस, गोकशी के उपकरण और दो जीवित बैल बरामद हुए, जिसके बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चल रहे अवैध गोकशी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता और गश्त को और तेज किया है, ताकि इस अवैध गतिविधि पर सख्ती से नकेल कसी जा सके।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों—इरफान पुत्र जिम्मू और मौ. शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र तहसीन निवासी ग्राम बिझौली—को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।

बरामदगी में पुलिस को 140 किलो प्रतिबंधित मांस, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, तीन छुर्रियां, एक तराजू और दो जिंदा बैल मिले। इस आधार पर थाना मंगलौर में धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल पुनीत सेमवाल, कांस्टेबल पप्पू कश्यप तथा हे०गा० राजेन्द्र शामिल रहे।










