
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर के थानों की कार्यप्रणाली, लंबित विवेचनाओं और गंभीर अपराधों की बारीकी से समीक्षा की गई।
एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध पर लगाम कसना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही या ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने ऑपरेशन कालनेमी और अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान की प्रगति का आकलन किया और इसे और प्रभावी बनाने के आदेश दिए।

कलियर उर्स पर खास निगरानी…..
बैठक में आगामी कलियर उर्स मेले की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। एसएसपी ने कहा कि मेले में जेबतराश और असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, लिहाजा विशेष चौकसी बरती जाए। रात में आवागमन करने वालों पर निगरानी बढ़ाई जाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सोशल मीडिया पर पैनी नजर……
गोष्ठी में यह भी निर्देश दिए गए कि सोशल मीडिया पर प्रसारित घटनाओं को तुरंत परखा जाए। यदि कोई सूचना सत्य प्रतीत होती है तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि अफवाहों और गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

43 पुलिसकर्मियों को सम्मान……
अपराध समीक्षा बैठक के बाद आयोजित सैनिक सम्मेलन में जिले के विभिन्न थानों और इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों को “मेन ऑफ द मंथ” अवार्ड से नवाज़ा गया। एसएसपी डोबाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
