
केडी।
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में शाम के समय सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान मदरसा तोड़ने पर बवाल हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि टीम पर पथराव कर दिया गया। जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ करते हुए वाहनों और थाने में आगजनी कर दी गई। बवाल में कई पुलिसकर्मी व आम नागरिक घायल हए हैं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ गए।
जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर शाम के समय अतिक्रमण हटाने टीम क्यों गई..? क्या इससे पहले कोई सर्वे या होमवर्क किया गया..?? अगर ऐसा नहीं था तो जानबूझकर बवाल को जन्म देने का प्रयास क्यों किया गया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में कर्फयू लगा दिया गया है और दंगाईयों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
बनभूलपुरा में एक टीम सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने गई थी। मदरसे पर कार्रवाई के दौरान मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा किया। आरोप है कि हंगामा करते हुए पथराव कर दिया गया और जेसीबी मशीन तोड़ दी। बवाल के कारण पुलिस को करीब 15 मिनट तक काम रोकना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी बुलाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। आला अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। देहरादून से भी पल-पल की अपडेट ली जा रही है। घटना के बाद वनभूलपुरा क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।