नोरा फतेही जैसा डांस सिखाने के सपने दिखाकर दो सहेलियों से किया बलात्कार, डांस टीचर गिरफ्तार

K.D.

फेमस डांसर नोरा फतेही जैसा डांस सिखाने के बहाने हरिद्वार की दो ​किशोरियों के साथ डांस टीचर ने बलात्कार कर दिया। आर्य नगर स्थित डांस क्लासेस में किशोरियां पिछले कुछ समय से डांस सीखने जा रही थी, जहां डांस टीचर ने किशोरियों को हसीन सपने दिखाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।

क्या है पूरा मामला
क समय में दो नाबालिग सहेलियों को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने के आरोपी डांस क्लास संचालक को ज्वालापुर पुलिस ने शिकायत मिलने के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। दोनों नाबालिग सहेलियां आरोपी से डॉस सीखने के लिए जाती थी। आरोपी के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर को क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी, उसकी सहेली आर्यनगर चौक क्षेत्र के एक एफडीएक्स डांस क्लास में डांस सीखने के लिए जाती थी। आरोप है कि इसी दौरान डांस क्लॉस संचालक आशीष सिंह उर्फ आशु पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह निवासी गोविंदपुरी कालोनी एसएमजेएन कॉलेज वाली गली ने उन्हें प्रेम जाल में फंसा लिया।


आरोप है कि उसके बाद उसकी बेटी और सहेली के साथ उसने दुष्कर्म किया। उन्होंने जब उसका विरोध किया तब आरोपी ने गाली गलौज कर दी। यही नहीं बेटी और उसकी सहेली को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गोविंदपुरी कालोनी के गंगा घाट से पकड़ लिया गया। बताया कि आरोपी मूल रुप से आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून का निवासी है और यहां किराए पर रहता है।
वह शादीशुदा है और आर्यनगर चौक के पास डांस क्लॉस का संचालन कर रहा था। दोनों पीड़ित ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राएं है। पुलिस टीम में एसआई सोनल रावत, एसआई ललिता चुफाल, कांस्टेबल आशीष शर्मा, गोपाल तोमर शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें