मनसा देवी मंदिर पहाड़ी पर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

K.D.

हरिद्वार में युवती का शव मिलने से हड़कंभ मच गया। हर की पैड़ी क्षेत्र में मनसा देवी मंदिर के पास झाड़ियों में युवती का शव मिला है।

पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता लग पाएगा की युवती की हत्या हुई है या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है । वही फिलहाल युवती की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

बुधवार सुबह समय लगभग 9:00 बजे मंसा देवी मंदिर के पास लगी दूकान के एक दुकानदार ने सूचना दी कि जंगल मैं एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है।

उक्त सूचना पर मोके मैं जाकर देखा कि मंसा देवी पैदल मार्ग जहाँ से सीढ़ी शरू होती है उससे थोड़ा सा आगे मार्ग से लगभग 20-30 मीटर नीचे खाई मैं एक महिला की बॉडी पड़ी है।

उम्र लगभग 25 वर्ष जिसे ऊपर रोड पर लाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। महिला के शव को ऊपर रोड मैं लाकर आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।

महिला के शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में दाखिल करवाया गया शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें