
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: शिकार की तलाश में जंगल से निकलकर खूंखार शिकारी रिहायशी इलाके का रुख कर रहे है। ताजा मामला पथरी के गांव फेरूपुर में सामने आया है, जहां एक गौशाला में घुसकर गुलदार एक कुत्ते को उठाकर ले।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्व में भी गोशाला से कुत्ते और बछड़े को गुलदार निवाला बना चुका है। घटना के बाद से आमजन दहशत में है और वन प्रभाग की कार्यशैली से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।