हरिद्वार में घुसे दिल्ली के चैन लुटेरे दबोचे गए, सीओ शांतुनु, थानेदार तनवार बने हीरो, कप्तान ने ठोकी पीठ

K.D.

कनखल और ज्वालापुर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिल्ली के गैंग का पर्दाफाश करते हुए सीआईयू और ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है, जिनके कब्जे से छीनी गई सोने की चेन बरामद की गई है। हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग ने दिल्ली में चेन स्नेचिंग और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है। दिल्ली से चोरी की स्पोर्टस मोटरसाइकिल से ही गैंग ने यहां घटनाओं को अंजाम दिया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

पिछले तीन दिन के अंतराल में न्यू हरिद्वार कालोनी और निर्मल बाग आश्रम के पास चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
एक गर्भवती महिला और एक युवती के गले पर झपट्टा मारकर उस वक्त चेन झपट ली गई थी जब वह अपने अपने घर लौटर ही थी।
सीसीटीवी कैमरे में दोनों ही घटनाएं कैद हो गई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द ही घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए थे।
जिला पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने पिरान कलियर क्षेत्र के एक गेस्ट हाऊस से आरोपियों को दबोच लिया।
बताया कि आरोपियों के नाम प्रतीक झा उर्फ लव पुत्र मनोहर झा निवासी सी0-38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर दिल्ली, जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी फ्लैट नम्बर 58 गली नम्बर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट 3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली और कलमा उर्फ नवाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मो0 सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डीडीओ  प्लॉट नंबर  172 सी0ब्लाक बिंदापुर दिल्ली है।
इनके कब्जे से मिली दोनों स्पोर्टस मोटरसाइकिल भी दिल्ली में अलग अलग क्षेत्र से चोरी की गई है। गैंग का लीडर प्रतीक झा है। घटनाओं को अंजाम देकर गैंग अब वापस दिल्ली लौटने की तैयारी में था। आरोपियों के कब्जे से  लूटी गई चेन बरामद की गई है।

हरिद्वार, गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आरोपी नशे के आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे। चूंकि आरोपी दिल्ली पुलिस की निगाह में चढ़े हुए थे, इसलिए इन्होंने हरिद्वार का रुख किया।
———–
हरिद्वार, चेन स्नेचिंग में एक्सपर्ट गैंग का लीडर प्रतीक झा उर्फ लव है। उसके खिलाफ दिल्ली के अलग अलग थाने कोतवाली में 39 मुकदमे दर्ज चले आते है। उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके साथी जतिन के खिलाफ भी 23 मुकदमें दर्ज है और  कलमा उर्फ़ नवाब के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं।

हरिद्वार, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में टीम ने गैंग का पटाक्षेप किया। टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्य पाल, एसआई विकास रावत, एएसआई गंभीर तोमर, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल संदीप, आलोक नेगी, गणेश तोमर, संजय रावत, सुनील नेगी, शक्ति सिंह शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें